राष्ट्रीय पोषण माह 30 सितम्बर तक
रायगढ़
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन 1 से 30 सितम्बर तक किया जाएगा। जिसमें शाला, छात्रावास एवं आश्रम स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जिसके तहत प्रथम सप्ताह 7 सितम्बर तक प्रत्येक छात्रावासों में पोषण रैली, विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण कर विभिन्न प्रकार के रोग, उपचार के संबंध में जानकारी, विद्यार्थियों के लिए डाइट, पौष्टिक आहार, व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह द्वितीय सप्ताह 8 से 15 सितम्बर तक पालक एवं निगरानी समिति का बैठक आयोजित कर गतिविधियों में चर्चा एवं निराकरण, कुपोषण मिटाने के तरीके और जिम्मेदारियां पर चर्चा या भाषण, फलदार, औषधीयुक्त एवं उपयोगी वृक्षों का वृक्षारोपण एवं प्रचार-प्रसार, समस्त छात्रावासों में स्वच्छता से संबंधित कार्य करना, विश्व कृमि दिवस के अवसर पर बच्चों को कृमि दवाई का वितरण किया जाएगा। तीसरा सप्ताह 16 से 23 सितम्बर तक व्यंजन बनाने के लिए सामग्रियों का निर्धारण, बनावट एवं स्वाद के आधार पर जानकारी, बालिकाओं के लिए सेनेटरी नेपकीन वेडिंग मशीन के उपयोग के संबंध में प्रचार-प्रसार, खेलकूद प्रतियोगिता एवं सुपोषित आहार एवं खानपान की जानकारी दी जाएगी। चौथा सप्ताह 24 से 30 सितम्बर तक छात्रावासों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता एवं चयनित बालक-बालिकाओं का प्रोत्साहित करना, टेलीविजन में शैक्षणिक कार्य अंतर्गत प्रदर्शन, एनीमिया होने कारण, उनकी जांच एवं उपचार एवं आहार के अंतर्गत कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेड, आयरन, प्रोटीनयुक्त भोजन की जानकारी दी जाएगी।
आदिवासी विकास विभाग रायगढ़ के सहायक आयुक्त ने समस्त छात्रावास एवं आश्रम के अधीक्षक, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुड़पार विकासखण्ड खरसिया के प्राचार्य एवं मंडल संयोजक एवं वेतन केन्द्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने कार्यक्षेत्र के संस्थाओं में चलाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का मॉनिटरिंग करें और प्रत्येक संस्था का प्रतिवेदन संकलित कर प्रतिवेदन कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें।

bhavtarini.com@gmail.com 
