राहुल के गढ़ में PM मोदी लगाएंगे असॉल्ट राइफल संयंत्र 

राहुल के गढ़ में PM मोदी लगाएंगे असॉल्ट राइफल संयंत्र 

 
अमेठी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री पर राफेल मामले में लगातार हमले के जवाब में मोदी सरकार ने अमेठी में क्लाश्निकोव असॉल्ट राइफल बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है। रूस की एक कंपनी और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड मिलकर 7.47 लाख क्लाश्निकोव राइफलें बनाएगी। इसके लिए अमेठी के पास प्लांट तैयार किया जाएगा। आगामी 28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेठी का संभावित दौरा तय हुआ है। मेक इन इंडिया के तहत इन राइफलों को तैयार करने के लिए मोदी ने अमेठी को चुना है।

इससे पहले 2009 में राहुल गांधी ने अपनी केंद्र सरकार के रहते अमेठी के मुंशीगंज स्थित एचएएल फैक्ट्री में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खुलवाई थी। अब जब दोबारा मोदी इस फैक्ट्री का उद्घाटन करने आ रहे है तो कांग्रेस का कहना है कि फैक्ट्री तो राहुल ने ही लगवाई है, अब उसमें चाहे मशीनगन बने या AK-47 उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। वहीं अमेठी बीजेपी के जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा अमेठी को ये सौगात देने के लिए धन्यवाद। पीएम जो कहते हैं वो करते हैं। ये फैक्ट्री जब यहां लगेगी निश्चित रुप से स्थानीय लोगों का विकास होगा। रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। इसको लेकर अमेठी के लोगों की तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आई है।

अमेठी की जनता को नहीं होगा कोई लाभ 
स्थानीय निवासी दुष्यंत का कहना है कि इससे अमेठी की जनता को कोई लाभ नहीं होगा। जो इमपलोय या वर्कर होंगे उन्हीं को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसे चुनावी स्टंट कहा जा सकता है। वहीं एक अन्य निवासी ने कहा कि मोदी जो असॉल्ट राइफल फैक्ट्री का उद्घाटन करने यहां आ रहे हैं यह केवल दिखावा है। चुनाव नजदीक है इसलिए यह सब किया जा रहा है।