राहुल को निर्मला का जवाब- हमने 9% सस्ते खरीदे राफेल, झूठ फैला रही कांग्रेस

राहुल को निर्मला का जवाब- हमने 9% सस्ते खरीदे राफेल, झूठ फैला रही कांग्रेस

नई दिल्ली 

रक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे सदन के भीतर झूठी कहा गया क्या मेरा कोई आत्मसम्मान नहीं है. मैं एक मध्यम परिवार से आती हूं मेरा कोई खानदान नहीं है. प्रधानमंत्री बहुत गरीब परिवार से आते हैं उन्हें चोर बताया गया क्या तब कांग्रेस ने अपने लोगों को शांत कराया था जो ये आज हमारे सांसदों को चुप रहने के लिए बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि संसद में कागज के टुकड़े उड़ाए जा रहे थे, क्या हमारा कोई सम्मान नहीं है.
 राहुल गांधी के सवाल पर रक्षा मंत्री निर्मला ने लोकसभा में कहा कि ऑफसेट करार को लेकर नीति 2013 में यूपीए के दौरान ही बना ली गईं थीं और हमारी सरकार ने इसे नहीं बदला है. उन्होंने कहा कि ऑफसेट पार्टनर तय करने का अधिकार निर्माता कंपनी को है, इसमें दोनों देशों की सरकारों की कोई दखल नहीं है. कितनी पार्टनर होंगे यह भी उसी कंपनी को तय करना होता है. मंत्री ने कहा कि कुल ऑफसेट में दसॉल्ट का शेयर 19 फीसद है बाकि में कई अन्य पार्टनर शामिल हैं.  Mishraराहुल गांधी ने कहा कि मेरा सवाल यह था कि डील में अनिल अंबानी को लाने की बात किसके कहने पर की गई थी. उन्होंने कहा कि सरकार की डील में राफेल के दाम अलग-अलग हैं. राहुल ने कहा कि करार को क्यों बदला गया, रक्षा मंत्री ने हमारे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि देश को खतरा है तो 36 की जगह 126 विमान क्यों नहीं खरीदे गए, जब राफेल इतना ही सस्ता मिल रहा था. राहुल ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री ने रक्षा सौदे को बाईपास नहीं किया है, रक्षा मंत्री मेरी सिर्फ एक बात का जवाब दें.  
 राहुल ने मांगे रक्षा मंत्री से जवाबकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा में बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति से मेरी बातचीत के बारे में सबूत मांगे गए. राहुल ने कहा कि फ्रांस के मौजूदा राष्ट्रपति मेंक्रो से डील के बारे में बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि उनसे पूछा कि क्या डील के दाम बताने में कोई दिक्कत है. राहुल ने कहा कि मैं रक्षा मंत्री या पर्रिकर पर आरोप नहीं लगा रहा हूं मैं सीधे प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा हूं. उन्होंने कहा कि ढाई घंटे तक रक्षा मंत्री से भाषण दिया लेकिन नहीं बताया कि HAL से झीनकर अनिल अंबानी को करार कैसे दिया गया. 
देशहित में राफेल डील: रक्षा मंत्रीनिर्मला मंत्री ने कहा कि यह सरकार पिछले चार साल बिना किसी भ्रष्टाचार के साथ चल रही है जिससे कांग्रेस को दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि तभी सरकार और प्रधानमंत्री को बदमान करने के लिए निजी वार्तालाप का सहारा लिया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि किसी अन्य के राष्ट्रपति के साथ बातचीत का हवाला दिया जा रहा है अगर ऐसा हुआ है तो सदन में इसके सबूत पेश किए जाने चाहिए. झूठ फैलाकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. बोफोर्स में घोटाला हुआ था जबकि राफेल देशहित में है और इस डील के वजह से मोदी फिर से सत्ता में आएंगे.