रिटायर्ड कर्मचारियों को किया नौकरी के लिए आमंत्रित
रायपुर
भारत की नवरत्न कम्पनी नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड अब 60 से 64 वर्ष के रिटायर्ड कर्मचारियों को भी स्टाइपेंड के आधार पर नौकरियों पर रखेगी. इसके लिए पन्ना हीरे की खदान के लिए बाकायदा विज्ञापन निकाला गया है. इसमें टीसीओ, इलेक्ट्रिशन, एमसीओ, एचएम ऑपरेटर के लिए 22 पदों पर रिटायर्ड कर्मचारियों को लिया जाएगा. श्रमिक संघों ने इसे युवाओं के लिए अन्याय बताते हुए विरोध दर्ज करवाया है.साथ ही ज़रूरत पड़ने पर सड़क पर उतरने की बात भी कही है. नेताओं के मुताबिक एनएमडीसी प्रबंधन ऐसा कर निजीकरण को बढ़ावा दे रही है.
जहां एक ओर देश के करोड़ों युवा बेरोजगारी की वजह से जिंदगी से जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं 60 वर्ष से अधिक के रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए एनएमडीसी प्रबंधन ने रोजगार के लिए फिर से सुनहरा अवसर दिया है.एनएमडीसी की हीरे की खदान पन्ना (मध्यप्रदेश) ने रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए विज्ञापन निकाला है. इस विज्ञापन में 22 लोगों की भर्ती स्टाइपेंड के आधार पर होने की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि पन्ना के बाद इस पालिसी को अन्य प्रोजेक्ट किरंदुल, बचेली, डोनी मलाई में भी इसे लागू किया जाएगा.