'लकी' या 'अनलकी'? 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' ऐक्‍टर्स के बीच ये है सबसे बड़ी कॉमन चीज

'लकी' या 'अनलकी'? 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' ऐक्‍टर्स के बीच ये है सबसे बड़ी कॉमन चीज

साल 2011 में एक फिल्‍म रिलीज हुई थी, नाम था 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' (Zindagi Na Milegi Dobara) जिसे फैंस का भरपूर प्‍यार मिला। फिल्‍म की कहानी बिल्‍कुल रिफ्रेशिंग थी तो इसके गाने और स्‍टारकास्‍ट एकदम टॉप क्‍लास। डायरेक्‍टर जोया अख्तर की इस रोड ट्रिप पर बेस्ड फिल्म में फरहान अख्तर, अभय देओल, रितिक रोशन, कैटरीना कैफ, कल्कि केकलां जैसे ऐक्‍टर्स मुख्‍य किरदारों में नजर आए थे। इसकी कहानी तीन दोस्तों इमरान, अर्जुन और कबीर के इर्द-गिर्द है। तीनों स्कूल के दोस्त एक दूसरे के कॉन्‍टैक्‍ट में तो होते हैं लेकिन मिलते नहीं हैं। जब मिलते तो ट्रिप डिसाइड होती है। ट्रिप में तीनों हर वे काम करते हैं जिनसे डरते हैं। वे दुनियादारी को भुलाकर असल में लाइफ को जीना चाहते हैं। फिल्‍म के जरिए भले ही तीनों खुलकर जीने के लिए इंस्‍पायर करते हों लेकिन रियल लाइफ में सभी ऐक्‍टर्स के साथ चीजें उल्‍टी हुई हैं। अब उसे 'धक्‍का' लगना कहें या 'आजादी' मिलना, ये 'जैसी जिसकी सोच' पर निर्भर है। क्‍या है पूरा मामला, आइए जानते हैं...

​फरहान अख्‍तर

फरहान फिल्‍म में इमरान के रोल में नजर आते हैं जो कि लेखक है। वह अपने वास्तविक पिता की तलाश में होता है। फिल्‍म में दिखाया गया है कि वह चीजों को बहुत ज्‍यादा सीरियसली नहीं लेता है। अब बात करें ऐक्‍टर के रियल और पर्सनल लाइफ की तो उनका अधुना अख्‍तर से तलाक हो चुका है। यह शादी 2000 से 2017 तक चली। अब फरहान की पार्टनर शिबानी दांडेकर हैं।

​अभय देओल

फिल्‍म में दिखाया गया कि अभय का किरदार कबीर परिवार के दबाव में नताशा (कल्कि केकलां) से सगाई कर चुका है। इसके बाद भी वह दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाता है और इसी दौरान उसे महसूस होता है कि शायद उसके लिए शादी सही नहीं है। अभय के साथ असल जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही हुआ। उनका मॉडल और ऐक्‍ट्रेस प्रीति देसाई के साथ अफेयर था लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया। इस वजह से वह इतने दर्द में थे कि लंबे वक्‍त तक फिल्‍मों से दूर रहे। रिपोर्ट्स की मानें तो बाद में अभय को सिलेब्रिटी मैनेजर Saireena Mamik में अपना प्‍यार मिला। हालांकि, अब तक उनका रिलेशनशिप स्‍टेटस क्‍या है, यह पूरी तरह से क्‍लियर नहीं है।

​रितिक रोशन

रितिक रोशन फिल्‍म में अर्जुन के रोल में नजर आए जो कि करियर और शोहरत की चाहत में सबकुछ गंवा चुका है और एक निराश व्यक्ति है। अपनी ट्रिप के दौरान अर्जुन को लैला (कटरीना कैफ) मिलती है और फिर वह जिंदगी में अपने हर डर को भूल जाता है। रियल लाइफ की बात करें तो रितिक को भी झटका लगा जब 14 साल तक चली सुजैन खान से शादी टूट गई। कहा जाता है कि दोनों का तलाक बॉलिवुड के सबसे महंगे तलाकों में से एक है।

​कटरीना कैफ

कटरीना फिल्‍म में लैला के रोल में नजर आईं जो तीनों लीड ऐक्‍टर्स से स्‍पेन ट्रिप के दौरान मिलती हैं और उनके साथ जुड़ जाती हैं। फिल्‍म में कटरीना को जितना फ्री दिखाया गया है, रियल लाइफ में उन्‍होंने उतने ही 'दर्द' झेले हैं। जिन सलमान खान ने उन्‍हें बॉलिवुड में लॉन्‍च किया, उनके साथ लंबे वक्‍त तक ऐक्‍ट्रेस के रिलेशनशिप की खबरें चलीं। इसके बाद उनका नाम रणबीर कपूर के साथ जुड़ा लेकिन कहते हैं कि रणबीर भी उनसे अलग हो गए जिसके बाद कैट को तगड़ा झटका लगा था। फिलहाल, कटरीना और विकी कौशल के बीच रोमांस की चर्चा है लेकिन दोनों ने रिश्‍ते को ऑफिशल नहीं किया है।

​कल्कि केकलां

कल्कि फिल्‍म में नताशा के किरदार में दिखीं जिसकी सगाई कबीर (अभय देओल) से होती है। उसे इस बात का बुरा लगता है कि सगाई के बाद कबीर दोस्‍तों के साथ ट्रिप पर चला जाता है और वह अकेली है। अब असल जिंदगी की बात करें तो यहां भी कल्कि के लिए रास्‍ते आसान नहीं रहे मगर उन्‍होंने खुशी को चुना। कल्कि ने 2011 में मशहूर डायरेक्‍टर अनुराग कश्‍यप से शादी की लेकिन 2015 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद 30 सितंबर 2019, केकलां ने बॉयफ्रेंड और इजरायली म्‍यूजिशन Guy Hershberg के साथ प्रेग्‍नेंसी कन्‍फर्म की। ऐक्‍ट्रेस ने वाटर बर्थ के जरिए 7 फरवरी 2020 को बेटी Sappho को जन्‍म दिया।