लाख का मोबाइल 4.5 हजार में देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार

लाख का मोबाइल 4.5 हजार में देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार

नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में चल रहे एक फेक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस कॉलसेंटर को ठगों की तिकड़ी चला रही थी. पुलिस के मुताबिक, ये लोगों को ठगने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते थे, लेकिन उनमें से सबसे ज्य़ादा लोग मोबाइल फोन के झूठे ऑफर में फंस जाते थे. ये लोग एक लाख रुपये के मोबाइल को महज साढ़े चार हजार रुपयों में देने का वादा करते थे और एक बार आपने इनके बताए एकाउंट में पैसे डाल दिए तो आपके घर कोरिअर में डमी फोन या श्रीलक्ष्मी यंत्र पहुंच जाता था. ये लोग लकी ड्रा के नाम पर भी लोगों को ठगा करते थे.

पिछले 22 दिसम्बर को क्राइम ब्रांच के एक एएसआई को जानकारी मिली थी कि पूर्वी दिल्ली में एक फेक कॉल सेंटर चलाया जा रहा है.  इस दौरान पुलिस को एक शेख असद नाम के शख्स ने शिकायत दी जिसमें कहा गया कि उसे फोन आया था कि उसका लकी ड्रॉ निकला है और साढ़े चार हजार में उसे महंगा मोबाइल मिलेगा, लेकिन उसके घर खाली पार्सल पहुंचा.

शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम ने फेक कॉल सेंटर के बारे टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पता लगाया. पुलिस को पता लगा कि शहादरा के ज्योती नगर इलाके से फेक कॉल सेंटर चालाया जा रहा है. पुलिस की टीम ने जब छापा मारा तो उसे मौके से तीन लोग मिले और वहां से तीस मोबाइल फोन भी मिले. पकड़ में आए लोगों के नाम संजय, निखिल और कुनाल हैं.

पुलिस के मुताबिक इस गैंग में कुछ और लोग भी शामिल हैं, जो जल्द पकड़े जाएंगे. पुलिस को एक कंप्युटर भी मिला है, जिससे पता लगा कि इन लोगों ने देश भर में अब तक साढ़े चार हजार लोगों को ठगे हैं.