लाखों की ठगी का आरोपी फर्जी बीमा एजेंट गिरफ्तार
हरदा। विगत माह रमेश मैहर ने हरदा थाना में दर्ज एफआईआर दर्ज कर फर्जी बीमा एजेंट द्वारा अपने 3 अकाउंट में 6 लाख 46000 राशि रमेश से जमा करवाई थी। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के इस फर्जी एजेंट ने रमेश मैहर की पॉलिसी के सही नम्बर बताकर उसे झांसे में लेकर राशि हड़प ली थी।
बाद में पता करने पर मैहर को ऐसे किसी एजेंट के होने से कंपनी ने इनकार किया।
घंटाघर निवासी रमेश मैहर की शिकायत पर हरदा थाना कोतवाली में धारा 420 में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की। सासाराम बिहार का मूल निवासी जुल्फिकार अली फिलहाल दिल्ली में रह रहा था।
उसके अकाउंट नम्बर व सायबर सेल के आधार पर जुल्फिकार की गिरफ्तारी की गई।
जांच टीम ने दिल्ली में रोशनी सेक्टर इलाके के 22 वर्षीय जुल्फिकार वल्द तेहजीबउल अली को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की है।
अभी उससे अन्य आरोपी व प्रकरण के सम्बंध में रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिम टीम ने यह सफलता हासिल की।