दर्जनों गायों से भरे एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा
पलवल
हथीन थाना पुलिस ने गायों से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। जिसमें से तीन दर्जन से ज्यादा गायों को गौ तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हथीन थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि जब उन्हें सूचना मिली कि गोवंश से भरा एक ट्रक पलवल की तरफ से हथीन की ओर आ रहा है। उसी समय हथीन थाना पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी। गौ तस्करों ने पुलिस और गौ रक्षक दल की गाडिय़ों को टक्कर मारने की कोशिश की। जिसमें पुलिस तो बाल-बाल बच गई लेकिन गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई।
पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए गाड़ी को गांव घींगडाका के नजदीक पकड़ लिया। मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक से तीन दर्जन से ज्यादा गायों को बरामद किया है। पुलिस ने सभी गायों को गांव गहलब की गौशाला भिजवा दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले में ट्रक के मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।