'लाल परेड' पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी सलामी

मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस की धूम है. मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके मंत्रियों ने प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों और शहरों में झंडा फहराया. मुख्य समारोह राजधानी भोपाल में हुआ, जहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने लाल परेड ग्राउंज में ध्वजारोहण किया
लाल परेड ग्राउंड में विभिन्न विभागों की 22 झांकियों का प्रदर्शन हुआ. साथ ही 20 टुकड़ियां परेड में शामिल हुईं
अपने संबोधन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में हाल ही में विधानसभा निर्वाचन इस बात का साक्षी है कि लोकतंत्र में तंत्र की इच्छा ही सर्वोपरि है. राजनीतिक दलों को यह बात हमेशा याद रखनी चाहिए
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नई सरकार पर विश्वास जताया और कहा कि सरकार प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के लिए काम करेगी
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, बच्चों के पोषण, रोजगार देने के क्षेत्र में तेजी से काम करने की जरूरत है
इसके अलावा मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण किया वहीं उनके मंत्रियों ने अपने अपने जिलों में समारोह में भाग लिया