लालू के खराब स्वास्थ्य के लिए उनका परिरवार जिम्मेदार : पप्पू यादव

लालू के खराब स्वास्थ्य के लिए उनका परिरवार जिम्मेदार : पप्पू यादव

पटना
जन अधिकार पार्टी (लो) अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद के खराब स्वास्थ्य के लिए उनका परिवार ही जिम्मेवार है। आरोप लगाया कि लालू के दोनों लाल डरे हुए हैं। दावा किया कि वर्ष 2020 में ये बुरी तरह हारेंगे।

स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पप्पू यादव ने स्वास्थ्य बजट के ऑडिट कराने की मांग की और एम्स की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत का मुख्य कारण कुपोषण एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है, जो बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने 16 जुलाई को विधानसभा के घेराव की घोषणा की।

पप्पू यादव ने पार्टी के विस्तार का एलान किया और पूर्व विधायक अखलाक अहमद को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं रघुपति सिंह को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष जबकि प्रेमचंद सिंह को लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता मनोनीत किया। पार्टी नेतओं में एजाज अहमद, राजेश रंजन पप्पू, एमएल जयसिम्हा, राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, उमैर खान व सूर्यनारायण साहनी भी मौजूद थे।