लीबिया में प्रवासियों की नाव डूबी, 117 लापता होने की आशंका

लीबिया
लीबिया के तटवर्तीय क्षेत्र से कुछ दूर एक नाव के डूबने से कम से कम 117 लोगों के लापता होने की आशंका है। संयुक्त राष्ट्र समर्थित प्रवासी मामलों के अंतर्राष्ट्रीय संगठन (आईओएम) के प्रवक्ता ने इस हादसे में बचने वाले लोगों के हवाले से बताया कि करीब 20 प्रवासियों को लेकर जा रही एक नाव तट से 50 मील की दूरी पर डूब गई।
तीन लोगों को बचाकर लामपेडूसा द्वीप लाया गया। इस हादसे में बचने वाले लोगों के मुताबिक नाव पर कुल 120 लोग सवार थे। लापता लोगों में 10 महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। ज्यादातर प्रवासी पश्चिमी अफ्रीका के थे। प्रवक्ता के मुताबिक लापता प्रवासियों में 40 सूडान के थे।