लुटेरों ने पेट्रोल पंप कर्मियों को बंधकर बनाकर लूटे चार लाख रुपये

आरा
बिहार के आरा में रविवार की देर रात हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों ने शहर के एक पेट्रोल पंप से 4 लाख रुपये लूट लिए. घटना नगर थाना के बड़की सिंगही सोना किसान पेट्रोल पंप की है. पंप कर्मचारियों के मुताबिक रात तकरीबन डेढ़ बजे सभी कर्मचारी पेट्रोल पंप कार्यालय में सो रहे थे. पंप कर्मचारी सुनील कुमार के मुताबिक जैसे ही वो बाथरूम के लिए कार्यालय से बाहर निकला, पंप के पास छिपे चार हथियारबंद अपराधियों ने उसे पकड़ लिया और हथियार के बल पर कार्यालय के भीतर ले जाकर अन्य कर्मचारियों के साथ बंधक बनाकर कार्यालय में रखे 4 लाख रुपये लूट लिए.

अपराधियों ने कर्मचारियों के बेड के चादर से उन्हें बांध दिया और हथियार के बल पर लूटपाट के बाद उन्हें कार्यालय में बाहर से बंद कर दिया और फरार हो गए. कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह खुद को बंधन से मुक्त कर कार्यालय में रखे मोबाइल से पेट्रोल पंप मालिक दिलीप आर्य को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पेट्रोल पंप मालिक ने उन्हें कार्यालय से बाहर निकाला.

पेट्रोल पंप कर्मचारियों के मुताबिक लूटपाट के दौरान अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि पुलिस लूट के इस मामले को संदिग्ध मानते हुए सभी बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच में जुटी है.फिलहाल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के सामने आने पर ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.