लूट की रिपोर्ट लिखने में कोताही बरतने पर टीआई निलंबित
मंदसौर
मध्यप्रदेश के मंदसौर में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने लूट की रिपोर्ट लिखने में कोताही बरतने के आरोप में टीआई गरोठ आनंद सिंह आजाद को निलंबित कर दिया है, गौरतलब है कि 16 दिसंबर की रात में गांव बोलिया व्यापारी चंचल जैन के मुनीम अशोक नीमच से अनाज बेचकर एक मिनी ट्रक से गरोठ आ रहा था, तभी खजूरी पंथ कोटड़ा बुजुर्ग के बीच अज्ञात बदमाशों ने बीच सड़क पर पत्थर जमा कर बैग में रखे माल और 3 लाख रुपये लूट लिए.
जिसके बाद पीड़ित अशोक ने बाबुल्दा चौकी पर रिपोर्ट कराने गया था तब समय से जानकारी मिलने के बावजूद भी पुलिस ने इस पर लापरवाही बरती जिसके कारण लुटेरे पुलिस के हाथ अभी तक नहीं लग पाए. पीड़ित अशोक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बावजूद उसकी रिपोर्ट ही नहीं लिखी, जिसके बाद यह मामला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के ध्यान में आया उन्होंने तत्काल प्रभाव से लापरवाही बरतने के आरोप में गरोठ टीआई आनंद सिंह आजाद को निलंबित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और कुछ संदिग्धों को पुलिस थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है.