करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत, छोटा बेटा और पत्नी भी झुलसे
रतलाम
मध्यप्रदेश के रतलाम में करंट लग जाने से एक परिवार में पिता-पुत्र की मौत हो गई। तो वहीं मृतक पुत्र की मां को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार यह घटना मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की ताल तहसील के भूतिया गांव की है।
दरअसल, फुंदासिंह पिता भंवरसिंह(45) निवासी भूतिया दिन के लगभग 1:30 बजे गीले कपड़ो को सुखाने के लिए बाडे में गया था। जो अचानक एक तार की चपेट में आ गया। यह देख उसकी पत्नी भवंर कुवंर, कृष्णपाल(24) एवं मृतक का भाई हेमंत (22) बचाने के लिए पहुंचे तो वे भी करंट की चपेट में आ गए। आस-पास के लोगों को सूचना मिलते ही सभी मृतक परिवार के घर पहुंच गए।
उसके बाद सभी को उपचार के लिए तुरंत सभी को शासकीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन उससे पहले ही पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतक की मां एवं मृतक के भाई हेमंत को उपचार के लिए के जावरा में ही भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।