लैप ने अपने भोपाल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट पर किया 22 करोड़ रुपये का निवेश
भोपाल
लैप, जो कि वैश्विक उद्योगों के लिए केबल और कनेक्शन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एकीकृत समाधानों और ब्रांडेड उत्पादों के सबसे बड़े आपूर्तिकतार्ओं में से एक, ने आज पीलूखेड़ी, भोपाल में अपने मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट पर 22 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। इस निवेश का उद्देष्य 2020 तक 10 अरब रुपये के अपने दृष्टिकोण की दिशा में लैप के प्रयास को मजबूती देना है।
लैप का भोपाल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट वर्ष 2012 में स्थापित किया गया था और इसमें 45 करोड़ रुपये का शुरूआती निवेश किए गए हैं जो अब बढ़कर 81 करोड़ रुपये तक हो गया है। फिलहाल यह प्लांट 60,000 वर्गफुट में फैला हुआ है जिसकी क्षमता तेजी से बढ़ते बिल्डिंग एंड पैनल बिल्डर सेक्टर को सेवाएं देने के लिए 2,16,000 किमी सिंगल कोरवायर के साथ 36,000 किमी मल्टी कोरकेबल उत्पादन करने की है। इस निवेष के साथ यह प्लांट अतिरिक्त 30,000 वर्ग फुट में फैल जाएगा। कंपनी ने अपनी उत्पादन क्षमता को दोगुना करने के लिए रोजे नडाल इंसुलेषन लाइन और ट्यूबलर स्ट्रैंडिंग लाइन जैसी नई बेहतरीन उच्चस्तरीय मषीनें लगाई हैं।यह फैसिलिटी ओईएम, आॅटोमेशन, मशीनटूल्स, पैनल बिल्डर्स और आवासीय एवं वाणिज्यिक भवन बाजारों को सेवाएं देने में मदद करेगा। लैप इंडिया ने फूड एंड बेवरेज जैसे प्रसंस्करण उद्योगों के लिए शील्डेड मल्टी कोरकेबल्स एवं डेटा कम्युनिकेशन केबल्स के लिए बढ़ती मांग को समर्थन देने के लिए ब्रेडिंग मशीनें खरीदी हैं।
विस्तारित प्लांट का उद्घाटन जॉर्ज स्टोवोवी, मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी एवं सदस्य, निदेशक मंडल, लैप होल्डिंग एजी, डॉ. हिलमर डोएरिंग, मुख्य मानव संसाधन अधिकारी एवं सदस्य, मार्ग दर्शन मंडल और हुंजियॉन पार्क, मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी, लैप एशिया पैसिफिक की उपस्थिति में हुआ। लैप के चैनल पार्टनर्स और ग्राहकों ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। लैप के ग्लोबल और एशिया पैसिफिक से जुड़े अधिकारियों का पिलुखेड़ी के सरपंच ने स्वागत कर कंपनी के प्रति आभार जताया। लैप ने अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत हमेशा से समुदाय के विकास का समर्थन किया है।
कार्यक्रम में जॉर्ज स्टोवोवी ने कहा, भोपाल प्लांट लैप की सबसे उत्पादन प्लांट है। इस वर्ष निवेश से ÖLFLEX® ब्रांड के अंतर्गत पावर एंड कंट्रोल केबल्स में भोपाल की उत्पादन क्षमता न सिर्फ दोगुनी हो जाएगी बल्कि इससे लैप को हमारे UNITRONIC® ब्रांड के उत्पादन के साथ कम्युनिकेशन केबल्स के उभरते बाजार में विस्तार करने और तेजी से वृद्धि करते एवं बेहतर होते ग्राहकों की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।
इस प्लांट में विस्तारित भंडारण क्षमता भी होगी और पूरे भारत में ग्राहकों को उत्पादों की डिलिवरी करने के लिए मुख्य भंडारण के तौर पर काम करेगा।
मार्कजरॉल्ट, प्रबंध निदेशक, लैप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, हमारा भोपाल प्लांट भारत में हमारी वृद्धि में सबसे अहम योगदान देता है। अपनी भौगोलिक परिस्थिति के कारण यह पूरे दश में उत्पादों की तेज डिलिवरी कराने में मदद करता है और हमारे ग्राहकों के खुशनुमा खरीद अनुभव में पूरी तरह योगदान देता है।
लैप ने 2018 में भारत में अपनी विनिर्माण उपस्थिति की 20वीं वर्षगांठ मनाई है। भारत में परिचालन शुरू करने वाली केबल एवं कनेक्शन टेक्नोलॉजी क्षेत्र की पहली बहुराष्ट्रीय कंपनी होने के नाते लैप इंडिया जर्मनी के बाहर लैप ग्रुप की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।