लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती महाजन एवं मंत्री श्री पटवारी द्वारा अतुल्य आईटी पार्क भवन लोकार्पित

लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती महाजन एवं मंत्री श्री पटवारी द्वारा अतुल्य आईटी पार्क भवन लोकार्पित

भोपाल

लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन और उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने इन्दौर में 50 करोड़ केलागत के अतुल्य आईटी पार्क भवन का लोकार्पण किया। श्रीमती महाजन ने कहा कि देश सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति के दौर से गुजर रहा है। इस क्रांति का रचनात्मक उपयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि परदेशीपुरा क्षेत्र में 350 करोड़ रूपये की लागत का एक और आईटी पार्क बनाया जायेगा। पार्क के लिये टेंडर हो चुके हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा कि राज्य शासन प्रदेश में  उद्योगों के विकास के लिये अनुकूल वातावरण बनायेगा। उद्योगों की स्थापना से युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज का युग सूचना प्रौद्योगिकी का युग है। राज्य और केन्द्र सरकार मिलकर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र को आगे बढ़ायेंगे।

इस अवसर पर एकेवीएन के कार्यपालक संचालक श्री कुमार पुरुषोत्तम, औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी श्री आलोक दवे और श्री गौतम कोठारी मौजूद थे