लोकसभा में भारी हंगामे के बीच पास हुआ सरोगेसी रेगुलेशन विधेयक
नई दिल्ली
संसद के शीतकालीन सत्र का आज सातवां दिन है. संसद के दोनों सदनों में आज भी राफेल डील, 1984 के दंगों पर आए फैसले, कावेरी नदी जैसे मुद्दों पर हंगामा हुआ. राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे की वजह से 10 मिनट बाद ही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं लोकसभा में हंगामे के बीच सरोगेसी रेगुलेशन विधेयक-2016 को ध्वनि मत से मंजूरी दे दी गई.
लोकसभा में पास हुआ सरोगेसी बिलसरोगेसी बिल पर जेपी नड्डा ने कहा जो भी सरोगेसी के विकल्प को चुनना चाहते हैं उन्हें इनफर्टिलिटी का सर्टिफिकेट 90 दिनों के भीतर देना होगा. भारी हंगामे के बीच बिल पर सरकार के सभी संशोधन ध्वनि मत से पास होने के साथ बिल भी हुआ पास. लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित
सरोगेसी बिल पर जेपी नड्डा ने कहा कि सभी सांसदों ने महिला और बच्चे की गरिमा का ध्यान रखने के लिए अपनी बात सदन में कही है. उन्होंने कहा कि व्यावसायिक सरोगेसी पर पूरी तरह पाबंदी लगाने के लिए यह बिल लाया गया है, विधि आयोग और सुप्रीम कोर्ट की राय भी इससे मिलती है. साथ ही परिवार में बच्चा न होने पर आधुनिक विज्ञान के इस्तेमाल से परिवार को वारिस मिले इसका भी ध्यान रखा गया है.
लोकसभा में आरजेडी सांसद जेपी यादव ने कहा कि यह बिल तो अच्छा है लेकिन इसका इस्तेमाल भी ठीक ढंग से होना चाहिए. बिल पर कुल 9 सांसदों ने अपनी राय रखी है और अब स्वास्थ्य मंत्री सदन में जवाब दे रहे हैं.
हर कपल को मिले बच्चे का सुख: सुप्रिया सुलेएनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि यह सामाजिक सरोकारों से जुड़ा बिल है और सरोगेसी मातृत्व से जुड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा प्रजनन शक्ति होने के बावजूद कई मामलों में मां और पिता बच्चे पैदा करने में सक्षम नहीं हो पाते हैं. सुले ने कहा कि बिल बहुत अच्छा है लेकिन इसे और आधुनिक बनाने की जरूरत है, ताकि हर दंपति बच्चे का सुख हासिल कर सके.
बीजेडी सांसद भर्तृहरि महताब ने लोकसभा में सरोगेसी बिल पर चर्चा के दौरान इसमें कई खामियां बताईं. महताब ने कहा कि बिल पर स्टैंडिंग कमेटी ने कई अहम मुद्दों पर विचार नहीं किया है, जिसपर स्थिति साफ होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरोगेसी हमेशा से विवादित मुद्दा रहा है जिसकी वजह से कई मुल्कों ने इसपर पाबंदी लगाई है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इस बिल को अहम बताते हुए कहा कि भारत में व्यावसायिक सरोगेसी खूब हो रही है, जिससे देश का नाम शर्मसार हो रहा है.
टीएमसी सांसद काकोली घोष ने सरोगेसी बिल के पक्ष में भाषण देते हुए कहा कि फैशन और फिगर के लिए बॉलीवुड स्टार्स सरोगेसी के जरिए माता-पिता बनते हैं जो पूरी तरह से बंद होना चाहिए. साथ ही उन्होंने मांग की व्यावसायिक सरोगेसी को पूरी तरह से बैन किया जाना चाहिए.
लोकसभा में सरोगेसी बिल पेशकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सरोगेसी बिल के बारे में जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने इस बिल को रखते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि इससे महिलाओं के उत्पीड़न पर रोक लगेगी और सेरोगेसी से जन्मे बच्चों को उनके अधिकार दिए जा सकेंगे. नड्डा ने कहा कि इस बिल को चर्चा के साथ पारित किया जाना बहुत जरूरी है.
लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरूलोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. स्पीकर ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को सरोगेसी रेगुलेशन बिल 2016 सदन में रखने की इजाजत दी.
क्रिसमस पर 3 दिन का अवकाशराज्यसभा में सभापति ने बताया कि सदन की कार्यवाही 24 से 26 दिसंबर तक नहीं चलेगी, क्योंकि क्रिसमस के लिए केरल समेत अन्य राज्यों के सांसद घर जाते हैं इसलिए शनिवार से लेकर बुधवार तक का अवकाश रखा गया है.