लोकायुक्त का शिकंजा, 40 हजार की रिश्वत लेते धराया सीईओ

लोकायुक्त का शिकंजा, 40 हजार की रिश्वत लेते धराया सीईओ

नरसिंहपुर
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने जनपद पंचायत के सीईओ को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।आरोप है सीईओ ने फरियादी से तालाब के जीर्णाद्वार एवं अन्य निर्माण कार्यों की राशि रिलीज करने के लिए रिश्वत की मांग की थी।सीईओ को  जिला पंचायत राजगढ़ में अटैच किया गया है। 

जानकारी के अनुसार, नरसिंहगढ़ जनपद पंचायत के ताजपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि शंभू वर्मा तालाब के जीर्णाद्वार एवं अन्य निर्माण कार्यों की राशि रिलीज कराने सीईओ के पास पहुंचा था। इस पर सीईओ ने पचास हजार रिश्वत की मांग की थी।वही पैसे ना देने पर राशि रिलीज करने से इंकार कर दिया था।इसकी शिकायत शंभू ने भोपाल लोकायुक्त से की। टीम ने सोमवार शाम कार्रवाई करते हुए शंभू को किश्त के ४० हजार रुपये लेकर जनपद सीईओ के पास भेजा,जैसे ही उसने पैसे लिए टीम ने पीछे से आकर उसे दबोच लिया। टीम ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के बाद सीईओ को आगामी आदेश तक जिला पंचायत राजगढ़ में अटैच कर दिया है।वही नरसिंहगढ़ का प्रभारी अतिरिक्ति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं राजगढ़ को सौंपा है।