लोकायुक्त की कार्रवाई, सरपंच से रिश्वत लेते जनपद CEO रंगेहाथ गिरफ्तार
सतना
मध्य प्रदेश के सतना जिले में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है| जनपद सीईओ द्वारा एक सरपंच से मनरेगा की योजना के तहत किए गए कार्य के भुगतान के एवज में रिश्वत की डिमांड की गई थी| जिसकी शिकायत लोकायुक्त को पहुँच| इसके बाद बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोर अधिकारी को रंगेहाथों पकड़ लिया|
जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए उचेहरा जनपद पंचायत के सीईओ को 13 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है| पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त राजेंद्र कुमार वर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है| जनपद सीईओ अरविंद शर्मा ने फरियादी सरपंच लाल संसारी सिंह से मनरेगा की योजना के तहत किए गए कार्य के भुगतान के एवज में पंद्रह हजार की रिश्वत मांगी थी| बातचीत के दौरान 2000 वही लेकर 13000 बाद में देने की बात की गई | जिसके बाद आज जनपद पंचायत कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उचेहरा स्तिथ उसके ही कक्ष में रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया|