1 माह की मासूम रामराजा मंदिर में लावारिस मिली, घटना सीसीटीवी में कैद
निवाड़ी
माता-पिता को भगवान दर्जा दिया जाता है लेकिन एक माह की मासूम को इस कड़ाके की ठंड में लावारिस छोड़ देने की इस घटना ने से यह सवाल खड़ा कर दिया कि क्या भगवान भी इतना बेरहम हो सकता है? मामला जिले के पर्यटन स्थल ओरछा में सामने आया है, जहां रामराजा मन्दिर परिसर में करीब एक माह की मासूम बच्ची बैग में लावारिस हालात में मिली।
बता दें कि मन्दिर के पास स्थित दुकानदारों व श्रद्धालुओं को लावारिस बैग के पास जब बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने जब पास जाकर बैग को खोल कर देखा तो उसमें करीब एक माह की बच्ची मिली।जिसकी जानकारी लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से अज्ञात बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कर पूर्णत स्वस्थ बताया।
उन्होंने बच्ची की उम्र करीब एक माह बताई है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरु कर दी है।