लोगों से घर से नहीं निकलने की अपील, साल में दूसरी गंभीर लेवल पर पहुंचा प्रदूषण
![लोगों से घर से नहीं निकलने की अपील, साल में दूसरी गंभीर लेवल पर पहुंचा प्रदूषण](https://bhavtarini.com/uploads/images/2018/12/pollutiondelhi-ll.jpg)
नई दिल्ली
दिल्ली में रविवार को साल में दूसरी बार प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा रहा। मौसम संबंधी स्थितियों की वजह से आगामी कुछ दिनों तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी रह सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े बताते हैं कि समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 446 रहा जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। केंद्र के वायु गुणवत्ता एवं मौसम पुर्वानुमान प्रणाली (सफर) के आंकड़ों में यह 471 रहा। यह साल में दूसरी बार है जब प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा रहा। इससे पहले दिवाली के अगले दिन यानी आठ नवंबर को सबसे ज्यादा प्रदूषण था, तब एक्यूआई 571 करीब पहुंच गया था।
सीपीसीबी ने जारी की एडवाइजरी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नीत कार्य बल ने लोगों को सलाह दी कि वे अगले 3 से 5 दिन तक घर से बाहर निकलने से बचे और निजी गाड़ियों के इस्तेमाल से परहेज करें। बोर्ट ने कहा कि पीएम 2.5 का स्तर अधिक होने पर घर से निकले पर कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा हो सकता है और स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है।
एक्यूआई 100 से 200 के बीच में रहता है तो यह ‘मध्यम’ श्रेणी में माना जाता है, जबकि 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, ‘गंभीर’ श्रेणी की वायु गुणवत्ता में सेहतमंद लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत हो सकती है और डॉक्टरों ने शारीरिक गतिविधियों को कम से कम करने की सलाह दी है। सीपीसीबी नीत कार्यबल ने शनिवार एक बैठक में लोगों से अगले कुछ दिनों तक कम से कम घर से निकलने और निजी वाहनों के इस्तेमाल से बचने को कहा है। सीपीसीबी ने कहा कि रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के 30 इलाकों में ‘गंभीर’ श्रेणी की वायु गुणवत्ता रिकॉर्ड की गई जबकि छह क्षेत्रों में यह ‘बहुत गंभीर’ रही।
आंकड़ों के मुताबिक, अशोक विहार, आनंद विहार, वजीरपुर समेत अन्य इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर एवं आपात’ श्रेणी के आसपास रही। सीपीसीबी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गाजियाबाद में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई। वहां का एक्यूआई 473 रहा। फरीदाबाद और नोएडा में भी वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही। सीपीसीबी ने कहा कि दिल्ली में समग्र पीएम 2.5 का स्तर 402 रहा जबकि पीएम 10 580 रहा। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि हल्की हवा चलने और कम तापमान का दौर अगले तीन-चार दिन जारी रहेगा। इस वजह से प्रदूषकों का छितराव नहीं होगा और अगले दो-तीन दिन तक वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी रह सकती है। अधिकारियों ने कहा कि वे स्थिति की करीब से निगरानी कर रहे हैं और अगर यही हालात 48 घंटे तक रहते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।