वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री को भेजा मंदिर निर्माण का प्रस्ताव
लखनऊ
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने एक बार फिर राम मंदिर निर्माण का अपना प्रस्ताव प्रधानमंत्री को भेजा है। इस प्रस्ताव के अनुसार उन्होंने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण और लखनऊ में चिह्नित स्थान पर मस्जिद का निर्माण करवाए जाने की बात कही गई है। इस मस्जिद का निर्माण शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड खुद करा लेगा।
रिजवी ने कहा कि बाबर का सेनापति मीरबांकी एक शिया मुसलमान था। उसने राम मंदिर को तोड़कर मस्जिद के आकार का विवादित ढांचा खड़ा किया था। इस ढांचे को 1944 में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अवैध अधिसूचना के जरिए सुन्नी वक्फ घोषित कर दिया और उस पर अपना हक जताते हुए आज तक कोर्ट में लड़ाई लड़ रहा है। नियमानुसार शिया समाज के व्यक्ति द्वारा वक्फ की श्रेणी में आने वाले धार्मिक स्थल पर कोई निर्माण करवाया जाता है तो वह शिया वक्फ का ही माना जाएगा।
रिजवी ने कहा कि जिस प्रदेश में शिया वक्फ बोर्ड अलग होगा वहां शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ही उसका संरक्षक होगा। इस दृष्टि से विवादित मस्जिद रूपी इमारत शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की है। इसी को ध्यान में रखते हुए 1917 में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने मंदिर निर्माण के पक्षकारों से समझौता किया था। उन्होंने यह समझौता प्रस्ताव भी प्रधानमंत्री को भेजा है।