वानखेड़े में अधिकारियों, स्टॉफ को एंट्री के लिए दिखानी होगी COVID-19 नेगेटिव रिपोर्ट 

वानखेड़े में अधिकारियों, स्टॉफ को एंट्री के लिए दिखानी होगी COVID-19 नेगेटिव रिपोर्ट 

मुंबई
 मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अधिकारियों को वानखेड़े स्टेडियम में मैच अटैंड करने के लिए अपने साथ कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आने के लिए कहा गया है। यहां तक की स्टॉफ मेंबर और वेक्सीन से जुड़े अधिकारियों को भी रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य होगी। एएनआई के मुताबिक एमसीए के सचिव संजय नाइक ने एसोसिएशन की एपेक्स काउंसिल के सभी सदस्यों से नेगेटिव रिपोर्ट कैरी करने के लिए कहा है। इसके बाद ही उनको वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी। रिपोर्ट बताती है कि उन लोगों को भी कोविड-19 नेगेटिव होने का सबूत पेश करना होगा जो वेक्सीन लगवा चुके हैं। मैच डे के 48 घंटों के भीतर ऐसा करना अनिवार्य होगा।

 वानखेड़े स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, क्या इस बार भी होगी रनों की बारिश वानखेड़े स्टेडियम में इस सीजन में 10 आईपीएल के मुकाबले होने जा रहे है जिसकी शुरुआत आज से यानी 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से हो रही है। महाराष्ट्र देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। शुक्रवार को भी यहां पर 59 हजार के करीब नए केस पाए गए हैं और 301 मौतें भी दर्ज हुईं हैं। देश की बात करें तो 1.45 लाख केस दर्ज किए गए हैं। 

रविवार को महाराष्ट्र सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी है जो कि शुक्रवार को शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। आईपीएल की बात करें तो इसकी शुरुआत 9 अप्रैल को चेन्नई में हुए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से हो चुकी है। आरसीबी ने जीत के साथ खाता खोला है। आज का मुकाबला बतौर कप्तान ऋषभ पंत का पहला आईपीएल मैच होगा और वे महेंद्र सिंह धोनी के सामने होंगे। यह भिड़ंत देखने में दिलचस्प होगी जिसको गुरु और शिष्य के बीच का मुकाबला भी बताया जा रहा है।