वायु प्रदूषण में धूमिल हुई दिल्ली: बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में हो रही है दिक्कतें
नई दिल्ली
वातावरण की हवा खराब होने के चलते इन दिनों खास तौर से बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं। सुबह के वक्त सैर पर जाने वालों को ज्यादा परेशानी हो रही है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता स्तर में गिरावट हुई है। राजधानी में 6 जगहों पर प्रदूषण की स्थिति गंभीर श्रेणी दर्ज की गई। पर्यावरणविदों का कहना है कि अगले दो दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) स्तर 328 रहा, जो कि ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। पड़ोसी शहर गाजियाबाद का स्तर 385, नोएडा का स्तर 368, ग्रेटर नोएडा का स्तर 346 व गुरुग्राम का स्तर 203 रहा।
केंद्र सरकार द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान (सफर) ने कहा कि हवा की गुणवत्ता सूचकांक अपेक्षा के अनुसार तेजी से गिरकर ‘बहुत खराब’ तक पहुंच गया। सीपीसीबी के मुताबिक छह इलाके अशोक विहार, आनंद विहार, बुराड़ी, मुंडका, नेहरू नगर व वजीरपुर की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ दर्ज की गई है। राष्ट्रीय राजधानी में 25 इलाकों में ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता दर्ज की गई जबकि चार इलाके में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही। इसमें बताया गया है कि पीएम 2.5 (2.5 माइक्रोमीटर से कम व्यास वाले कणों की हवा में मात्रा) स्तर 208 पर दर्ज किया गया था और पीएम 10 का स्तर 397 पर दर्ज किया गया।
दिल्ली प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना रखा है सख्स रुख
बता दें, दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्त रुख अपना रखा है। सोमवार को दिल्ली सरकार के ऊपर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोका। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि प्रदूषण संबंधी शिकायतों का हल नहीं निकालने वाली स्थानीय एजेंसियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो। किसी ना किसी को जेल भेजा जाना चाहिए, यही एक तरीका है।
सबसे ठंडी रही मंगलवार की सुबह
दिसम्बर के मौसम में पिछले सालों के मुकाबले अभी सर्दी कम महसूस हो रही है। हालांकि, मंगलवार को इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह जरूर रही। सुबह करीब 8:30 बजे तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौमस विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 1 डिग्री कम है। आद्र्रता का स्तर 97 फीसदी दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों ने आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है हालांकि दोपहर या शाम तक आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। बुधवार की सुबह धुंध छाई रह सकती है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के इर्द गिर्द और आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। सोमवार को अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। बता दें कि नवम्बर में पश्चिमी विक्षोब की वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचाल प्रदेश व उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई थी। इससे आस-पास के क्षेत्रों में शीतलहर महसूस हुई, लेकिन दिसम्बर में सूखे पश्चिमी विक्षोब के कराण ठंडी हवा उत्तर के इलाकों में प्रवेश नहीं कर पा रही है।