विशिष्ट उद्यमियों को नैशनल आंट्रप्रन्योरशिप अवॉर्ड्स 2018 पाने का मौका, नामांकन जारी

अगर आपसे कहा जाए कि दुनिया की सबसे बड़ी वैल्यू-एडेड मसालों की कंपनी या प्रिंटिंग BPOs, हाथ से बनी कालीनों के सबसे बड़े निर्यातक, सबसे बड़े मशीन टूल मेकर, हनी और लेदर के सबसे बड़े निर्यातक भारत के बड़े मेट्रोज ने नहीं बल्कि छोटे शहरों ने दिए हैं, तो क्या आप विश्वास करेंगे? जी हां, यह सच है। निर्विवाद रूप से माइक्रो-एंटरप्राइजेज की ग्लोबल इकॉनमी में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है और यह देश में रोजगार और धन दोनों को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।
कल्पना कीजिए अगर ये इनिशटिव्ज आर्थिक विकास को तेज रफ्तार दे सकते हैं, सरकार की तरफ से थोड़ा सहयोग और प्रोत्साहन मिले तो ये क्या कुछ नहीं कर सकते हैं। वैसे, सरकार ने इन माइक्रो लेवल आंट्रप्रन्योर्स की ग्रोथ को प्रोत्साहित और सशक्त करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं, जिससे ये अर्थव्यवस्था में योगदान कर सकें। केवल टैक्स लाभ, इनोवेशन लोन्स और ग्रांट्स ही नहीं सरकार उनके प्रयासों के लिए उद्यमियों को सम्मानित और संतुष्ट भी कर रही है।
भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डिवेलपमेंट ऐंड आंट्रप्रन्योरशिप (MSDE) द्वारा ऐसी ही शुरू की गई एक पहल का नाम है- नैशनल आंट्रप्रन्योरशिप अवॉर्ड्स 2018 (NEA)। इसका मकसद यंग फर्स्ट जनरेशन आंट्रप्रन्योर्स और उनके इकोसिस्टम बिल्डर्स के प्रयासों को मान्यता देने के साथ इसे सेलिब्रेट करना है, जिसका आंट्रप्रन्योरशिप अडवांस्डमेंट पर असाधारण प्रभाव पड़ा है। आजीविका के लिए युवाओं में स्व-रोजगार या उद्यमिता की भावना को प्रेरित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह अवॉर्ड्स खासतौर से माइक्रो-एंटरप्राइज या एक माइक्रो-आंट्रप्रन्योर के लिए काफी मायने रखता है, जिनमें जीत, प्रेरणा, उत्साह और दृढ़ता की भूख होती है, वह सबकुछ करने के लिए जिसकी जरूरत पड़ सकती है। ये माइक्रो लेवल आंट्रप्रन्योर्स जीवन का शांत और सहज तरीका अपनाते हैं और चुनौतियों (जो ग्रेट आंट्रप्रन्योरियल अडवेंचर का हॉलमार्क हैं) को दूर करने के लिए लोकल रूट्स पर डटे रहते हैं। ऐसे में इन छोटे बिजनस मालिकों को उदार समर्थन देना आवश्यक हो जाता है।
अवॉर्ड हाइलाइट्स
अगर आप किसी आंट्रप्रन्योर, छोटी/बड़ी बिजनस यूनिट या किसी व्यक्ति को जानते हैं जो सराहना और सम्मान पाने का हकदार है तो आप उसके लिए http://www.neas.gov.in पर 16 नवंबर 2018 तक नामांकन भेज सकते हैं। विशेष तौर पर कुल 43 अवॉर्ड्स डिजाइन किए गए हैं- 39 अवॉर्ड्स युवा उद्यमियों के लिए और 4 अवॉर्ड्स आंट्रप्रन्योरशिप इकोसिस्टम बिल्डर्स के लिए। योग्यता का मानदंड काफी सरल और इस प्रकार है:
उनकी/उनका उम्र 40 साल से कम होनी/होना चाहिए।
उन्हें एक फर्स्ट जनरेशन आंट्रप्रन्योर होना चाहिए।
उनके पास बिजनस की 51% से ज्यादा या ज्यादा इक्विटी और ओनरशिप होनी चाहिए।
महिला नवागंतुकों के पास व्यक्तिगत/सामूहिक रूप से एंटरप्राइज का 75% या उससे ज्यादा मालिकाना हक होना चाहिए।
योग्यता की पूरी शर्तों को जानने के लिए आप यहां जा सकते हैं।