लापता बच्चे मिले

surendra tripathi

उमरिया, जिले के चंदिया थाने के ग्राम झाला से सप्ताह भर  के अधिक समय से लापता  तीन बैगा नाबालिको के  पतासाजी में पुलिस को  सफलता मिली है  बताया जाता है कि यह सभी लापता तीनों  नाबालिक बच्चेसागर स्थित रेलवे पुलिस को मिले थे जिसके बाद इन बच्चों को जिला बाल कल्याण समिति (सागर) के सुपुर्द किया गया था, जिसके बाद इन्हें सागर स्थित संजीवनी आश्रम के सुपुर्द कर दिया गया था 

Missing children चंदिया थाना प्रभारी अरुण सिंह परिहार ने बताया कि  जानकारी के बाद  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में परिजनों सहित पुलिस टीम को सागर के लिए रवाना किया गया थासभी तीनों नाबालिक युवक हरी लाल पिता फूलचंद बैगा उम्र 12 वर्ष,  रामप्रकाश पिता बिसाहू बैगा उम्र वर्ष, अरुण पिता महेश बैगा उम्र 10 वर्ष को दस्तयाब किया गया विदित हो कि बीते रविवार की शाम 22 मार्च को चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम झाला से संदिग्ध अवस्था में तीन नाबालिग बच्चे लापता हो गए थे परिजनों के द्वारा शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और अथक प्रयास के बाद करीब 10 दिन बाद बच्चों को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया है।