विशेष राज्य की मांग पर बिहार बंद: जन अधिकार पार्टी

मधेपुरा
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी ने सभी दलों को शनिवार  (7 जुलाई) के बिहार बंद में शामिल होने की अपील की है. जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव सांसद ने बिहार बंद की पूर्व संध्या पर मुजफ्फरपुर में कहा कि 10 साल के यूपीए और 10 साल के एनडीए शासन में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार बारी-बारी से शामिल रहे लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला सके.

उन्होंने बिहार के 11 करोड़ लोगों के हित के सवाल पर सात जुलाई के बिहार बंद को लोगों से सफल बनाने की अपील  की. सांसद ने कहा कि 18 जुलाई से होने वाले मानसून सत्र को बिहार के विशेष राज्य का दर्जा सहित महिलाओं के मान-सम्मान की रक्षा और बिहार के बाढ़ और गिरती शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के मुद्दे पर चलने नहीं दिया जाएगा.

सांसद ने बिहार में हरेक साल आने वाली बाढ़ को प्राकृतिक से अधिक मानवीय बताते हुए कहा कि बाढ़ के नाम पर अरबों की लूट होती है लेकिन सीएम से लेकर पीएम तक इसके स्थायी समाधान के लिए प्रयास नहीं कर रहे हैं.