पर्चे चिपकाते नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। जिले के बचेली थाना क्षेत्र के नेरली बस्ती के पास शनिवार शाम नक्सली पर्चे चस्पा करते जनमिलिशिया सदस्य अनिल पोडियामी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। Prescription chakte naxalite arrestवह पश्चिम बस्तर डिवीजन एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य बताया गया है। एएसपी जीएन बघेल के अनुसार अनिल की सक्रियता इन दिनों बीजापुर जिले के ग्राम कोंडापाल -गहनापारा क्षेत्र में थी।