विश्व जूनियर बैडमिंटन में भारत का नेतृत्व करेंगे लक्ष्य सेन

नयी दिल्ली
भारत के उभरते स्टार लक्ष्य सेन सोमवार से कनाडा में शुरू हो रही विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे। लक्ष्य इस टूर्नामेंट में न केवल एकल वर्ग, बल्कि मिश्रित वर्ग में भी भारतीय चुनौती पेश करेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए भारत की 23 सदस्यीय टीम पूरी तरह से तैयार है, जिसकी डोर लक्ष्य के हाथों में है। 14 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट की शुरुआत सोमवार से हो रही है। इसमें 10 नवम्बर तक टीम स्पर्धाएं आयोजित होंगी। इसके बाद 11 से 18 नवम्बर तक एकल वर्ग की स्पर्धाएं होंगी। पिछले साल चीन ने इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। उसे पहली सीड मिली है। इसके बाद इंडोनेशिया को दूसरी, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया को संयुक्त रूप से तीसरी सीड मिली है। भारतीय टीम को पांचवीं सीड मिली है और उसे अल्जीरिया, फारोए आईलैंड, केन्या और श्रीलंका के साथ ग्रुप-ई में रखा गया है। ऐसे में भारत के पास क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने का अच्छा अवसर है और यहीं उसकी प्राथमिकता भी होगी। कनाडा में होने वाली यह जूनियर विश्व चैम्पियनशिप कई उभरते खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अच्छा मौका है। भारतीय दल में किरण जॉर्ज, प्रियांशु रजावत, अलाप मिश्रा पुरुष वर्ग में और मालविका बंसोड और गायत्री गोपीचंद महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी।