वेनेजुएला को लेकर अमेरिका-रूस के बीच बढ़ा टकराव, ट्रंप ने दी मादुरो को धमकी

वेनेजुएला को लेकर अमेरिका-रूस के बीच बढ़ा टकराव, ट्रंप ने दी मादुरो को धमकी

 
वाशिंगटन

वेनेजुएला को लेकर अमेरिका और रूस के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अपने अमेरिकी समकक्ष माइक पोम्पिओ को वेनेजुएला में बल प्रयोग करने वाले किसी भी धमकी और अमेरिकी हस्तक्षेप के खिलाफ सख्‍त चेतावनी दी थी। रूसी धमकी के बाद अब अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि वेनेजुएला में सैन्‍य हस्‍तक्षेप का विकल्‍प खुला हुआ है।

ट्रंप के इस बयान को रूसी विदेश मंत्री के बयान की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है। ट्रंप ने यह बात अपने कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुके के साथ व्हाइट हाउस में चली लंबी बैठक के बाद संवाददाता सम्‍मेलन में कही। ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्‍ट्रपति निकोलस मादुरो को चेतावनी दी है कि अगर मानवीय सहायता को रोका गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। मादुरो को लताड़ लगाते हुए ट्रंप ने कहा कि मानवीय सहायता की पहुंच में बाधा डालना मानवता के खिलाफ अपराध है।