वेस्टइंडीज के खिलाफ एलेक्स कैरी संभालेंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान

वेस्टइंडीज के खिलाफ एलेक्स कैरी संभालेंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान

नई दिल्ली 
पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-4 की शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 20 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाना है। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान एलेक्स कैरी को सौंपी गई है। एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया के 26वें वनडे इंटरनेशनल कप्तान बन गए हैं। एरोन फिंच चोटिल हैं और इसलिए उनकी जगह कैरी को यह जिम्मा सौंपा गया है। ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम के रेगुलर उप-कप्तान पैट कमिंस इस दौरे पर नहीं आए हैं। सेंट लूसिया में खेले गए टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में फिंच के दाएं पैर के घुटने की चोट फिर उबर आई है।


स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के साथ पैट कमिंस ने भी वेस्टइंडीज दौरे और फिर बांग्लादेश दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। एलेक्स कैरी ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। फिंची हमारे कप्तान हैं और हम वापस आने पर उनका स्वागत करेंगे। अभी के लिए मैं उम्मीद करता हूं कि मैं उनकी कमी पूरी कर सकूंगा।' टीम में जोश फिलिप, बेन मैकडरमॉट, रिले मेरेडिथ जैसे कम अनुभव वाले खिलाड़ी शामिल हैं। मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप-कप्तान की घोषणा की जाएगी। 

वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच, एश्टन एगर, वेस एगर, जेसन बेहरनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, डैन क्रिस्टियन, जोश हेजलवुड, मोएसिस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, बेन मैकडरमॉट, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन, एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाइ, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा।