वॉट्सऐप पर जल्द आने वाले हैं 7 नए फीचर
WhatsApp ने अपने यूजर्स को इस साल कई नए और बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। इस फीचर्स से यूजर्स के चैट करने का अंदाज पहले मुकाबले काफी बदल चुका है। वॉट्सऐप अपने यूजर्स को नए फीचर्स उपल्बध कराने की दिशा में लगातार काम कर रहा है और WABeta वेबसाइट के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में यूजर्स को वॉट्सऐप में कई और नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइये जानते हैं क्या हैं वह फीचर्स:
क्यूआर कोड के जरिये शेयर होंगे कॉन्टैक्ट इन्फो
इस फीचर के माध्यम से वॉट्सऐप यूजर्स कॉन्टैक्ट इंफर्मेशन को बड़ी आसानी से शेयर कर सकेंगे। यह फीचर यूजर्स को क्यूआर कोड जेनेरेट करने में मदद करेगा जिसमें यूजर्स के इंफर्मेशन सेव रहेंगे। क्यूआर कोड के शेयर करने से वॉट्सऐप ऑटोमैटिकली सभी कॉन्टैक्ट्स डीटेल को रीड कर उसे यूजर्स के अड्रेस बुक में सेव कर देगा।
पुश नोटिफिकेशन से डायरेक्टली देखें विडियो
इस फीचर के आने के यूजर्स विडियो मेसेज मिलने पर डायरेक्टली उसके नोटिफिकेशन से ही विडियोज को प्ले कर सकेंगे। इस फीचर को आईओएस के लिए जारी कर दिया है और जल्दी ही इसे ऐंड्रॉयड के लिए भी रिलीज कर दिया जायेगा।
मल्टी शेयर फाइल्स
यह फीचर वॉट्सऐप यूजर्स को दूसरे ऐप्लीकेशन्स के दो से तीन कॉन्टैक्ट्स के साथ मल्टीमीडिया फाइल्स शेयर करने का ऑप्शन उपल्बध कराएगा। इसके साथ ही यह ऐप्लीकेशन मेसेज सेंड करने से पहले यूजर्स को इसका एक प्रीव्यू भी देगा।
ग्रुप कॉलिंग शॉर्टकट
इस फीचर को आईओएस यूजर्स के लिए जारी किया जा चुका है और हाल ही में इसे ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन पर देखा गया था। ग्रुप कॉलिंग शॉर्टकट के लिए ग्रुप चैटबॉक्स में ऊपर दाहिने तरफ विडियो कॉल और वॉइस कॉल का ऑप्शन दिखेगा। इसको टैप करने पर ग्रुप के सभी सदस्यों की एक सूची आ जाएगी। इस सूची में से यूजर्स अधिकतम 3 मेंबर्स के साथ ग्रुप कॉल का लुत्फ उठा सकते हैं।
डार्क मोड
वॉट्सऐप अपने डार्क मोड फीचर पर कुछ समय से काम कर रहा है। इस फीचर से वॉट्सऐप का बैकग्राउंड डार्क हो जाएगा। यह फीचर पहले ही से यूट्यूब, ट्विटर, गूगल मौप के अलावा और भी कई ऐप्स पर देखा जा चुका है। इस फीचर को कुछ ऐंड्रॉयड और आईओएस डिवाइसेज पर देखा गया है और जल्दी ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।
रैंकिंग ऑफ कॉन्टैक्ट्स
यह फीचर यूजर्स को बताएगा कि वह किस कॉन्टैक्ट के साथ सबसे अधिक चैट करते हैं। ऐसा होने पर वॉट्सऐप में यूजर्स के लिए उनके कॉन्टैक्ट्स की रेटिंग तय हो जाएगी। जिन कॉन्टैक्ट्स के साथ यूजर के सबसे ज्यादा मीडिया फाइल्स सेंड और रिसीव किए गए हैं उसे गुड रैंकिंग कैटगरी में रखा जाएगा। इसी प्रकार साधारण मेसेज वाले कॉन्टैक्ट्स को औसत रेटिंग दी जाएगी।
वॉट्सऐप पर कॉन्टैक्ट ऐड करना
इस फीचर के जरिए यूजर्स वॉट्सऐप के अंदर ही कॉन्टैक्ट्स को ऐड कर सकेंगे। इस फीचर के जारी होने के बाद यूजर्स को केवल उस देश को सिलेक्ट करना होगा जहां का वह नंबर है। ऐसा करते ही वॉट्सऐप ऑटोमैटिकली उस देश का कंट्री कोड इनसर्ट कर देगा और इसके बाद यूजर्स को सिर्फ फोन नंबर एंटर करना होगा।