लॉन्च से पहले OnePlus 7 की तस्वीरें लीक, फोन में हो सकता है पॉप-अप सेल्फी कैमरा

लॉन्च से पहले OnePlus 7 की तस्वीरें लीक, फोन में हो सकता है पॉप-अप सेल्फी कैमरा

OnePlus को दुनियाभर में प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी के तौर पर जाना जाता है। वनप्लस ने काफी कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। कंपनी की कोशिश रहती है कि वह रह साल एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करें। पिछले साल कंपनी ने अपने OnePlus 6T स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस फोन के लॉन्च के बाद से ही वनप्लस के अगले स्मार्टफोन के बारे में बातें होने लगी थीं।

पिछले कुछ समय में इंटरनेट पर ऐसी कई खबरें आ रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि वनप्लस का अगला स्मार्टफोन OnePlus 7 होगा। हालांकि वनप्लस 7 को लॉन्च होने में अभी कुछ महीनों का वक्त है, लेकिन हाल ही में इस फोन की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं।

वनप्लस की इन तस्वीरों को स्टीवन नाम के एक लीक्स्टर ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इन तस्वीरों के देख कर कहा जा सकता है कि फोन में नॉचलेस फुलव्यू डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। हालांकि स्टीवन द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें पहले सामने आए वनप्लस 7 के लीक्स के मेल नहीं खातो, लेकिन एक बात जो दोनों लीक में बताई गई है वह यह है कि फोन में फुल डिस्प्ले फ्रंट पैनल मौजूद होगा। फुल डिस्प्ले फ्रंट पैनल दिए जाने की वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि वनप्लस 7 पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा।

शेयर की गई फोटो में देखा जा सकता है कि वनप्लस 7 में दोनों तरफ काफी कम बेजल दिए गए हैं। लीक हुई फोटो में फोन का निचला हिस्सा और चिन भी साफ नजर आ रहा है। फोन में दिए गए पावर ऑन और होम इंटरफेस इस बात को कन्फर्म कर रहे हैं कि यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। प्रोसेसर की अगर बात करें तो कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है वह इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर देने वाली है।

अफवाह है कि वनप्लस 7 एक 5G स्मार्टफोन होगा या फिर कंपनी इस फोन को 5G वेरियंट ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकती है। बता दें कि वनप्लस ने पिछले साल ऐलान किया था कि वह साल 2019 में 5G नेटवर्क सपॉर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने के बारे में सोच रही है। गौरतलब है कि वनप्लस बार्सिलोना में इस महीने आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एक एक्सक्लूसिव इवेंट का आयोजन करने वाली है जिसमें वह अपने 5G OnePlus 7 को लॉन्च कर सकती है।