वोटिंग के दौरान वीडियो बनाने वाले भवानी सिंह पर FIR दर्ज, पूर्व मंत्री के हैं बेटे

वोटिंग के दौरान वीडियो बनाने वाले भवानी सिंह पर FIR दर्ज, पूर्व मंत्री के हैं बेटे

राजनांदगांव 
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से तीन बार सांसद रहे स्वर्गीय शिवेंद्र बहादुर सिंह और छत्तीसगढ़ की पहली सरकार (कांग्रेस) में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्वर्गीय गीता देवी सिंह के पुत्र भवानी बहादुर सिंह अपनी एक गलती के चलते निर्वाचन आयोग की जद में आ गए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक भवानी सिंह ने वोट डालते हुए वीडियो बनाया था, उसके बाद उसे सोशल मीडिया और फेसबुक में अपलोड कर दिया था. मामला संज्ञान में आने के बाद इस पर निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है.

दरअसल, यह वीडियो फेसबुक पर गत 12 नवंबर यानी मतदान के पहले दिन अपलोड किया गया था. हालांकि निर्वाचन आयोग की जानकारी में अब मामला आने के बाद लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के उल्लंघन की कार्रवाई की गई. भवानी सिंह ने कांग्रेस को वोट करते हुए ईवीएम और वीवीपैट का वीडियो दो बार अपने फेसबुक पेज पर पोस्‍ट किया, जिसे कई लोगों ने देखा और कुछ ने इस पर कमेंट भी किया था. लिहाजा, इस मामले को लेकर कलेक्टर ने एफआईआर के निर्देश दिए हैं. इसके बाद अब डोंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

मामले में जानकारी देते हुए सीएसपी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि भवानी सिंह नामक एक वोटर ने डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 150 में वोट देते हुए कुछ वीडियो बनाकर उसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था. इस संबंध में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में धारा 128, 130 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल मामले में आरोपी की तलाश जारी है.