छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने से पहले किसानों के कर्ज माफी की कवायद शुरू

छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने से पहले किसानों के कर्ज माफी की कवायद शुरू

रायपुर 
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब जनता से किए गए वादे पूरी करने की जद्दोजहद शुरू हो गई है. सूबे में नई सरकार बनने से पहले किसानों के कर्ज माफी की तैयारी की जा रही है. इस सिलसिले में शासन की तरफ से एक पत्र लिखा गया है. छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैक और राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी को एक लेटर के माध्यम से किसानों के कर्ज की जानकारी मांगी गई है.

बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी 36 पाइंट्स के अपने मेनिफेस्टो में किसानों के कर्ज माफी को काफी हाईलाइट किया था. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस जनता के बीज पहुंची थी. खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने चुनावी दौरे के दरमियान ये ऐलान किया था की अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब कांग्रेस किसानों से किए वादे को पूरा करने की कोशिश में लग गई है. इसके लिए सहकारी बैंकों से किसानों के कर्ज की जानकारी मांगी गई है. 30 नवंबर 2018 की स्थिति तक देने के निर्देश दिए है. सहकारिता विभाग के उप सचिव ने ये पत्र लिखा और  सभी को डिटेल्स मांगा है. गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ में किसानों पर खाद, बीज आदि का करीब 32 सौ करोड़ रूपए का कर्ज है. कर्ज माफी की स्थिति में अब कांग्रेस जानकारी जुटाने में लग गई है.