व्हील चेयर पर शपथ लेने पहुंचे मुलायम सिंह, बेटे अखिलेश ने की मदद

व्हील चेयर पर शपथ लेने पहुंचे मुलायम सिंह, बेटे अखिलेश ने की मदद

 
नई दिल्ली 

संसद सत्र के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के सांसदों को शपथ दिलाई गई. इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने शपथ ली. कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे मुलायम शपथ लेने के लिए वेल तक भी नहीं आ सके और उन्होंने पीछे की सीट से खड़े होकर ही शपथ ग्रहण की. मुलायम सदन में व्हील चेयर पर बैठकर दाखिल हुए. जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव  ने अपने पिता को व्हील चेयर की मदद से सदन तक पहुंचाया.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस बार यूपी की आजमगढ़ सीट से चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं. वहीं मुलायम ने मैनपुरी संसदीय सीट से चुनाव जीता है. सपा संरक्षक मुलायम पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं और उन्हें हाईपर ग्लाईसिमिया (हाईपर टेंशन) और हाईपर डायबीटीज की समस्या है. पिछले दिनों उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अस्वस्थ मुलायम से उनके घर जाकर मुलाकात की थी. इस दौराम मुलायम के भाई शिवपाल यादव और अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. इस लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने गठबंधन किया था. हालांकि ये गठबंधन भारतीय जनता पार्टी की लहर के आगे विफल रहा. लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा-रालोद के साथ आने के बावजूद गठबंधन सिर्फ 15 सीटें ही जीत पाया, तो वहीं बीजेपी अकेले दम पर 62 सीटें लाने में कामयाब रही. समाजवादी पार्टी सिर्फ 5 और बहुजन समाज पार्टी 10 सीटों पर सिमट कर रह गई.

जब सोनिया ने ली शपथ...

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के शपथ ग्रहण के दौरान सदन में जोरदार तालियां गूंजती रहीं. जैसे ही महासचिव ने शपथ के लिए सोनिया का नाम पुकारा कांग्रेस के सभी सांसदों ने खड़े होकर यूपीए चेयरपर्सन का अभिवादन किया. सिर्फ विपक्ष ही नहीं बल्कि सत्ताधारी दलों के सांसदों ने भी तालियों के साथ सोनिया का अभिवादन किया. सदन में सोनिया गांधी ने हिन्दी में शपथ ली. उनके ठीक बाद बीजेपी सांसद और सोनिया की देवरानी मेनका गांधी को शपथ दिलाई गई.
 
मेनका इस बार सुल्तानपुर से जीतकर लोकसभा पहुंची हैं. मेनका के बेटे वरुण गांधी पीलीभीत से सांसद चुने गए हैं. वरुण ने सांसद पद की शपथ ग्रहण करने के बाद सदन के भीतर ही अपनी मां मेनका के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. मेनका गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी की पत्नी हैं जबकि सोनिया पूर्व पीएम राजीव गांधी की पत्नी हैं. हालांकि मेनका ने राजनीति के लिए बीजेपी को चुना है.