आज प्रयागराज पहुंचेंगे CM योगी, कुंभ मेले की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

आज प्रयागराज पहुंचेंगे CM योगी, कुंभ मेले की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

प्रयागराज
संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर हलचल तेज हो गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कुंभ की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बार फिर प्रयागराज पहुंच रहे हैं।

सीएम योगी कुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा शाम 7 से 8 बजे के बीच सर्किट हाउस में करेंगे। संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपनी प्रगति रिपोर्ट सीएम के सामने पेश करनी होगी। शाम को 8 से 8:30 बजे के बीच स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के केपी ग्राउंड स्थित होने वाले रिसेप्शन में शामिल होने के बाद पुन: कुंभ कार्यों के स्थलीय निरीक्षण पर निकलेंगे।

8:30 से रात 9:50 बजे तक वह तमाम सड़कों, आरओबी, फ्लाई ओवर, चौराहों आदि का बारीकी से निरीक्षण करेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम उनका सर्किट हाउस में ही होगा। रविवार सुबह 8:30 बजे वह गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।