शनि अमावस्या पर लग रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण
साल का पहला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी यानी शनि अमावस्या के दिन पड़ रही है। ग्रहण 5 जनवरी की आधी रात से शुरू होगा और 6 जनवरी तक रहेगा। हालांकि भारत में यह दिखाई नहीं देगा, इसलिए अधिकतर ज्योतिषियों के अनुसार इसका असर राशियों पर नहीं होगा। लेकिन ज्योतिषियों की मानें तो शनि अमावस्या होने के कारण इस दिन जाप, दान और हवन करना शुभ रहेगा।
ज्योतिष शास्त्रानुसार शनि को प्रसन्न करने के लिए विशेष प्रयोगों में शनैश्चरी अमावस्या को शनि की पूजा-अर्चना, साधना के लिए महत्वपूर्ण, वांक्षित फलदायक माना जाता है। नए वर्ष में 3 शनैश्चरी अमावस्या का विशेष योग बन रहा है। 5 जनवरी, पौष माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या है। इस शनैश्चरी अमावस्या के दिन 3:07 बजे तक मूल नक्षत्र है। मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के बाद गेहूं, धान, चना, मसूर दाल, गुड़, अरवा चावल, सफेद-गुलाबी वस्त्र, चूड़ा, चीनी का दान करना अच्छा माना जाता है।
सूर्य ग्रहणः
6 जनवरी: सुबह 4.05 बजे से 9.18 बजे
2 जुलाई: रात्रि 11.31 बजे से 2.17 बजे
26 दिसंबर: सुबह8.17 से 10.57 बजे
चंद्रग्रहण
21 जनवरी: सुबह 9.03बजे से 12.20 बजे
16 जुलाई: दोपहर 1.31 बजे से शाम 4.40 बजे