शाहरुख खान और संजय दत्‍त पहली बार एकसाथ फिल्‍म 'राखी' में आएंगे नजर?

शाहरुख खान और संजय दत्‍त पहली बार एकसाथ फिल्‍म 'राखी' में आएंगे नजर?

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और संजय दत्‍त (Sanjay Dutt) हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में बड़ा नाम हैं। दोनों की देश और दुनिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अब वे कई भाषाओं वाली एक फिल्‍म के लिए साथ आ रहे हैं। यह पहला मौका होगा जब वे साथ में पूरी तरह से प्रॉडक्‍शन में उतरेंगे।

इससे पहले शाहरुख की फिल्‍म 'रा वन' में संजय दत्‍त का छोटा सा रोल था। इसके अलावा संजय 'ओम शांति ओम' के एक गाने में शाहरुख खान के साथ दिखे थे। अब जिस फिल्‍म के लिए वे एकसाथ आ रहे हैं, उसका नाम 'राखी' बताया जा रहा है।

शाहरुख और संजय की केमिस्‍ट्री जबरदस्‍त
अगर सूत्रों की मानें तो दोनों ऐक्‍टर्स इन दिनों फिल्‍म की शूटिंग मुंबई में कर रहे हैं। शाहरुख और संजय की ऑफस्‍क्रीन केमिस्‍ट्री काफी अच्‍छी है लेकिन बड़े पर्दे पर दोनों को ऑडियंस ने नहीं देखा है। ऐसे में यह प्रॉजेक्‍ट फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

अब इन फिल्‍मों में दिखेंगे शाहरुख और संजय
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अब सिद्धार्थ आनंद की 'पठान' में नजर आएंगे। फिल्‍म में दीपिका पादुकोण लीड ऐक्‍ट्रेस हैं। वहीं, संजय दत्‍त अब 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' दिखेंगे जो कि 13 अगस्‍त को रिलीज होगी। फिल्‍म में अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्‍हा, शरद केलकर और नोरा फतेही जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं।