शिवपुरी: कांग्रेस नेता जुटे ईवीएम की पहरेदारी में

शिवपुरी: कांग्रेस नेता जुटे ईवीएम की पहरेदारी में

शिवुपरी, 
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर कांग्रेस नेता मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में भी ईवीएम की पहरेदारी में लगे हुए हैं। मतदान के पश्चात शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा सीटों  की मतगणना के लिए वोटिंग मशीनों को शिवपुरी के साइंस कॉलेज में रखा गया है। जहां पर सशस्त्र सुरक्षा बल के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं भी मतगणना स्थल पर लगातार पहरा दे रहे हैं। शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लड़ा का कहना है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश के बाद मतगणना स्थल पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा निगरानी रखी जा रही है। इस बार कांग्रेस को सभी जगह अच्छा जनादेश मिला है। कहीं कोई गड़बड़ी ना हो जाए, इसलिए हमारे कार्यकर्ता  मुस्तैद हैं। उधर, सिंधिया ने भी सभी कार्यकर्ताओं को प्रदेश में सभी जगह मतगणना स्थलों पर निगरानी रखे जाने के बारे में कहा है। शिवपुरी में कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लोढा का भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता कैबिनेट मंत्री तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया के बीच सीधा मुकाबला है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी उस समय कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे वीरेंद्र रघुवंशी ने मतगणना स्थल पर लगातार निगरानी रखी थी और वह चुनाव हार गए थे। अबकी बार कांग्रेस द्वारा फिर से मतगणना स्थल पर निगरानी रखी जा रही है।