लगातार 9वें सत्र में टूटा बाजार, सेंसेक्स 145 अंक लुढ़का-निफ्टी 10604 पर बंद और विप्रो रहा टॉप लूजर
नई दिल्ली
मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए है। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 145 अंकों की गिरावट के साथ 35,352 पर और निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 10,604 पर कारोबार कर बंद हुआ है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 25 हरे, 24 लाल और एक बिना परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुए हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.48 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.36 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो दिन का कारोबार खत्म होने पर निफ्टी ऑटो 0.07 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.09 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.15 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 2.08 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 1.42 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.25 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियलिटी 1.72 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।
टॉप गेनर-टॉप लूजर: आज के कारोबार में वेदएल 3.34 फीसद की तेजी, ग्रासिम 3.02 फीसद की तेजी, बीपीसीएल 2.75 फीसद की तेजी, जील 2.06 फीसद की तेजी और जेएसडब्ल्यूस्टील 1.78 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विप्रो 3.26 फीसद की गिरावट, टीसीएस 3.18 फीसद की गिरावट, इंडसइंड बैंक 2.79 फीसद की गिरावट, अडाणी पोर्ट्स 2.49 फीसद की गिरावट और एनटीपीसी 2.44 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।