श्रेयस अय्यर की चोट पूरी तरह ठीक नहीं , रॉयल लंदन कप से बाहर

नई दिल्ली
टीम इंडिया के क्रिकेटर श्रेयस अय्यर अपने कंधे की चोट से तेजी से उबर रहे हैं, लेकिन उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि वो इंग्लैंड के नामी वनडे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
रॉयल लंदन कप से बाहर
इंग्लिश काउंटी टीम लंकाशायर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रॉयल लंदन कप 2021 से बाहर हो गए हैं.
पूरी तरह फिट नहीं
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अभी पूरी तरह चोट से उबर नहीं पाए हैं, ऐसे में उन्हें रॉयल लंदन कप 2021 (Royal London Cup 2021) से हटने का फैसला लेना पड़ा. गौरतलब है कि अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चोट लगी थी.
क्या IPL 2021 में खेलेंगे?
अब सवाल उठता है कि क्या श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे हाफ में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से खेल पाएंगे? अय्यर ने पहले भी उम्मीद जताई है कि वो यूएई (UAE) में होने वाली टी-20 तक फिट हो जाएंगे, शायद इसलिए उन्होंने रॉयल लंदन कप से हटने का फैसला किया ताकि उन्हें और आराम मिल सके.