संसदीय क्षेत्र अमेठी को राहुल गाधी ने जारी किए 1 करोड़ 97 लाख रुपये
अमेठी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में विकास निधि से 1 करोड़ 97 लाख रुपये जारी किए हैं। प्राप्त निधि से कई परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा।
अपने पिछले दौरों के दौरान राहुल गांधी ने यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। इनमें कई परियोजना में प्रथम किश्त मिलने के साथ आधा कार्य पूरा हो गया था। वहीं कई कार्य धन के अभाव में शुरू नहीं हो सके थे। अब विकास निधि मिलने के बाद उन कार्यो को भी शुरू कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने प्राप्त धन राशि को संबंधित विभाग को हस्तांतरित करने का आदेश दिया है।