समय सीमा की बैठक संपन्न

सिवनी
कलेक्टर श्री गोपाल चंद डाड की अध्यक्षता में आज समय सीमा बैठक का आयोजन आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। जिसमें अपर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री स्वरोचिष सोमवंशी के साथ सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) व जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।

बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर डाड द्वारा नीम रोपण सह वृह्द वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करी तथा संबंधित विभाग प्रमुखों से उनकी कार्ययोजना व निष्पादित कार्यो की जानकारी प्राप्त कर उन्होंने कहा कि कार्ययोजनानुरूप जिले में प्राथमिकता से वृक्षारोपण किया जाना है जिसके लिए वन विभाग, कृषि विभाग व उद्यानिकी के साथ शिक्षा व निर्माण विभाग भी सक्रियता से सहभागी रहेंगे। कृषि विभाग कृषकों को अधिक से अधिक फलदार वृक्ष व नीम के रोपण के लिए प्रोत्साहित करें तथा इसी तरह निर्माण विभाग प्रमुखता लोक निर्माण विभाग, आरडीसी तथा नगरीय प्रषासन विभाग अपनी संचालित व निर्माणाधीन सड़कों के दोनो ओर छायादार वृक्षां का रोपण करें। इसके साथ ही उन्होंने वन विभाग को पर्याप्त पौधों की आपूर्ति के निर्देश दिये।

कलेक्टर डाड द्वारा 4 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वरोजगार मेले के सन्दर्भ में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सिवनी से प्रगति की जानकारी ली। साथ ही सभी स्वरोजगारमूलक विभागों को निर्देशित किया कि 4 अगस्त को आयोजित होने वाले वृहद स्वरोजगार मेले में सभी पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जाना है। जिसके लिये पूर्ण तैयारियां रखी जाये। तत्काल प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रेषित किये जाये व स्वीकृति दिलाई जाये।