साकेत कोर्ट परिसर में महिला IAS अधिकारी से छेड़छाड़
![साकेत कोर्ट परिसर में महिला IAS अधिकारी से छेड़छाड़](https://bhavtarini.com/uploads/images/2019/01/chhedchhad_1540793983.jpg)
नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली की साकेत कोर्ट परिसर में महिला आईएएस अधिकारी से बदसलूकी का मामला सामने आया है. जहां उनके साथ छेड़छाड़ किए जाने का भी आरोप है. पीड़िता 2014 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं. वर्तमान में वह मिजोरम में तैनात हैं. पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
यह शर्मनाक वारदात बृहस्पतिवार की है. बताया जा रहा है कि महिला आईएएस अधिकारी किसी काम से साकेत कोर्ट आई थी. तभी उनके साथ किसी शख्स ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर बदसलूकी भी की. महिला अधिकारी की शिकायत पर दिल्ली के साकेत थाने में एक वकील और उसके साथियों के खिलाफ इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है.
हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दिल्ली पुलिस के अनुसार पीड़िता अधिकारी 2014 बैच की अफसर हैं. जो दिल्ली में एसडीएम महरौली भी रह चुकी हैं. अब पुलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है.