सातवीं बार मैन आॅफ द सीरीज बने विराट कोहली

सातवीं बार मैन आॅफ द सीरीज बने विराट कोहली

तिरुवनंतपुरम
भारत ने गुरूवार को वेस्ट इंडीज पांचवें और अंतिम वनडे में नौ विकेट से हराकर 3-1 से सीरीज जीत ली और इसके साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली मैन आॅफ द सीरीज बन गए। इस पुरस्कार के लिए कप्तान विराट तथा उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच मुकाबला था लेकिन विराट यह पुरस्कार ले उड़े। आखिरी मैच में लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा अपने चार विकेटों की बदौलत मैन आॅफ द मैच बन गए। विराट ने पांच मैचों में तीन शतकों और 151.00 के औसत से 453 रन बनाये हैं जबकि रोहित ने पांच मैचों में दो शतकों और एक अर्धशतक तथा।29.66 के औसत से 389 रन बनाये। भारतीय कप्तान ने 140, नाबाद 157, 107, 16 और नाबाद 33 रन बनाये जबकि रोहित ने नाबाद 152, 4, 8, नाबाद 162 और नाबाद 63 रन बनाये। विराट अपने करियर में सातवीं बार मैन आॅफ द सीरीज बने हैं और इसके साथ ही वह विवियन रिचर्ड्स, हाशिम अमला, क्रिस गेल, युवराज सिंह, सौरभ गांगुली और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गए जो सात-सात बार मैन आॅफ द टूर्नामेंट बन चुके हैं। वनडे में सर्वाधिक मैन आॅफ द टूर्नामेंट का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है जो 15 बार मैन आॅफ द टूर्नामेंट बने हैं। श्रीलंका के सनत जयसूर्या 11 और दक्षिण अफ्रीका के शान पोलक नौ बार मैन आॅफ द टूर्नामेंट बने हैं।