सामने आया कपिल शर्मा और गिन्‍नी चतरथ का रिसेप्‍शन कार्ड

सामने आया कपिल शर्मा और गिन्‍नी चतरथ का रिसेप्‍शन कार्ड

कमीडियन और ऐक्‍टर कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर को जालंधर में गर्लफ्रेंड गिन्‍नी चतरथ के साथ शादी की थी। दोनों वहां खूबसूरत अटायर में नजर आए थे।

अब दोनों के रिसेप्‍शन का कार्ड सामने आ गया है जो कि मुंबई में होना है। कार्ड बेहद क्‍लासी दिख रहा है। मुंबई में यह रिसेप्‍शन 24 दिसंबर को होगा जिसमें वे बॉलिवुड सिलेब्‍स शिरकत करेंगे जो उनके शो का हिस्‍सा होते थे।

कपिल और गिन्‍नी की पारंपरिक तरीके से गुरुद्वारा में पंजाबी वेडिंग हुई थी। यहां कपिल वाइट शेरवानी में रॉयल नजर आ रहे थे। वहीं, गिन्‍नी पिंक कलर के लहंगे में काफी गॉरजस दिख रही थीं।

कपिल की शादी में उनके कई करीबी दोस्‍त जैसे सुमोना चक्रवर्ती, कृष्‍णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, रिचा शर्मा पहुंचे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल टीवी पर अपना कमबैक करने के लिए तैयार हैं। 'द कपिल शर्मा शो' का नया सीजन 29 दिसंबर से टेलिकास्‍ट होगा।