सारा तक पहुंच चुका है तैमूर वाला डॉल
हाल ही में खबर आई थी कि मार्केट में तैमूर की तरह दिखने वाला डॉल आ गया है। अब सैफ की बेटी सारा के हाथों में भी यह डॉल पहुंच चुका है।
दरअसल सारा सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'केदारनाथ' का प्रमोशन करने के लिए 'सा रे गा मा' के सेट पर पहुंची थीं। मंच पर सुशांत और सारा ने डांस परफॉर्मेंस भी दिया। दरअसल यह तैमूर डॉल सारा को वहां मंच पर गिफ्ट किया गया। सारा ने इस डॉल को गले लगाया और उसे पुचकारती दिखीं। सारा की तैमूर से बॉन्डिंग काफी अच्छी है और यह 'कॉफी विद करण' के मंच पर जाहिर भी कर चुकी हैं। 'केदारनाथ' ऐक्टर्स ने सेट पर कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती की। सारा और सुशांत की केमिस्ट्री टीवी शो के सेट पर भी नजर आई। 'केदारनाथ' ऐक्टर सुशांत सिंह ने दर्शकों और कंटेस्टेंट्स का खूब मनोरंजन किया। बता दें कि यह फिल्म 7 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही है।