सारा ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा - मैं क्यों पहनूं बुर्का, बुर्का पहनें मर्द

सारा ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा - मैं क्यों पहनूं बुर्का, बुर्का पहनें मर्द

छोटे परदे की ऐक्ट्रेस सारा खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपने एक गाने का म्यूजिक विडियो पोस्ट किया है। इस विडियो को देखने के बाद उनके फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। सारा का यह विडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो गया है। सारा को कुछ ट्रोल करने वालों ने बुर्का पहनने की सलाह दी तो वह भड़क गईं और ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया।

सारा ने ट्रोल करने वालों को खूब खरी-खोटी सुनाते हुए कहा है, 'मुसलमान कम्यूनिटी में यह कहा जाता है कि लड़कियों को परदा करना चाहिए, बुर्का पहनना चाहिए, मैं पूछती हूं मुसलमान यह क्यों नहीं कहते कि लड़कों को परदा कर लेना चाहिए, उनको अपनी आंखों में परदा पहन कर बाहर निकलना चाहिए।'

सारा आगे कहती हैं, 'मैं खुद मुसलमान हूं और मुझे उन लोगों से यह शिकायत है, जो लोग हम लड़कियों को बुर्का पहनाने के लिए खड़े हैं। अरे शर्म करो बुर्का पहनाने वालों, तुम हमें उस नजर से क्यों देखते हो, खुद करो परदा, हम क्यों पहने बुर्का, क्यों करें परदा। हम महिलाओं की इज्जत तो सबसे ज्यादा करनी चाहिए, हम मर्दों को पैदा ही न करते तो मर्द आते कहां से।'