सिद्धांत कार्णिक ने पानी के अंदर शूटिंग की
मुंबई
अभिनेता सिद्धांत कर्णिक ने टेलीविजन धारावाहिक ‘काल भैरव रहस्य 2’ के एक दृश्य के लिए पानी में शूटिंग की और इसे उन्होंने एक नया अनुभव बताया।
सिद्धात ने कहा, ‘‘मुझे पानी पसंद है और मैंने अपनी जिंदगी में पहली बार पानी में शूटिंग की और संवाद भी बोले। यह मेरे लिए बेहतरीन और दिलचस्प अनुभव रहा।’’
सिद्धांत स्टार भारत के एक शो में यशवर्धन की भूमिका निभा रहे हैं जो मध्यप्रदेश के एक गांव में स्थित परिवार के एक अनसुलझे रहस्य का खुलासा करते हैं।
‘काल भैरव रहस्य’ का पहला सीजन सफल होने के बाद इसका दूसरा सीजन पेश किया जा रहा है।